कोलसिया-आज जब पूरे विश्व में कोरोना की भयावह स्थिति में चारों और मानवता पर संकट हैं, हाहाकार मचा हैं, ऐसी स्थिति में भारत के युगदृष्टा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रोशन भारत का मिशन 5 अप्रैल 2020 को शाम 9.00 बजे 9 मिनिट के लिए नकरात्मकता पर सकारात्मकता की ज्योति जलाकर सन्देश देने तथा दिव्य आत्माओं को शांति बनाने की प्रार्थना को कामयाब करने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के राजस्थान राज्य के निदेशक बद्रीलाल मीणा के आह्वान पर पॉटरी मिशन के लाभान्वित कुम्हार भाई आगे आ रहे हैं. इस मिशन के तहत ग्राम कोलसिया तथा इसके आसपास के झुंझुनू व् सीकर जिले सहित राजस्थान के सभी जिलों में 1500 से भी अधिक मिट्टी कारीगरों को खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार द्वारा निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक मशीन दी गयी थी, जिनसे इनका कार्य सरल एवं अधिक गुणवत्तापूर्ण होने लगा है व् इनकी आय में अप्रत्याशित इजाफा हुवा है. कोलसिया गांव की महिला पॉटरी कारीगर बबिता कुमावत ने बताया कि सरकार ने हमारा इतना ख्याल रखा हैं, इलाज की पुख्ता व्यवस्था, खाने का इंतजा किया है, मशीन देकर हमारे कारोबार का ख्याल किया हैं तो आज देश के प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाना हमारी जिम्मेदारी है तथा इसीलिए हम मिटटी के दिए बनाकर पूरे गांव में निःशुल्क बटवाएंगे ताकि रोशन भारत का मिशन 5 अप्रैल की शाम 9.00 बजे 9 मिनिट के लिए कामयाब हो सके.
- Home-icon
- Features
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel