Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेजुबानों के लिए बड़वासी में लगाए 51 परिंडा :- सुभीता सीगड़

नवलगढ़- विधायक डॉ राजकुमार शर्मा द्वारा चलाए गए परिंडा अभियान के तहत आज नवलगढ़ महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभिता सीगड़ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बड़वासी में राजकीय विद्यालय,पंचायत भवन,स्वास्थ्य केंद्र व मुख्य चौक में बेजुबान पक्षियों के दाना - पानी के लिए 51-51 परिंड लगाए गए। इस अवसर पर मांगीलाल शर्मा,गिरीश मिश्रा,हमीद कुरैशी,होशियार बोयल,गणपत कुमावत, हरदयाल कड़वासरा,रफीक लंगा, सजन चांगल,बहादुर मीणा, सांवर चांगल,तेजपाल दूत,यासीन लंगा,मनीष मिश्रा,दुलीचंद मेव,झुमा देवी, मोसिन गुर्जर,रविकांत दूत,गुलाब कुमावत,आशीष कुमावत,दीपेश इन्दोरिया, जावेद अली,नवीन इन्दोरिया,अजीत मीणा, प्रयास मिश्रा,अनिल दूत,नरेंद्र कुमावत सहित अनेक युवाओं ने बढ़ - चढ़ हिस्सा लिया।