चूरु (जितेश सोनी) । सामाजिक सरोकारो के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहने वाले अमन ट्रस्ट चूरू के कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारीयों ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण कर एंव उनकी मदद कर मनाया ईद-उल-फितर का त्यौहार । चूरू जिला मुख्यालय पर सामाजिक संस्था अमन ट्रस्ट चूरू के कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने लॉक डाउन का पूर्णता पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए इस वर्ष अमन चैन भाईचारे एंव खुशहाली के पर्व ईद-उल-फितर के अवसर पर नए कपड़े न खरीदकर एंव नये पकवान न बनाकर जरूरतमंदों की सहायता कर एंव उनकी मदद कर तथा उनको खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया ईद-उल-फितर का पर्व ।
इस अवसर पर अमन ट्रस्ट चूरू के अध्यक्ष उस्मान अन्सारी, एनएसयुआई प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन, इमरान अन्सारी, सिकन्दर छीम्पा, समून भाटी, आमीर अन्सारी, वसीम चौहान, जावेद खान सालेमखानी, इमरान सिसोदिया, हबीब गौरी, हारून, असलम अन्सारी, असलम छिम्पा, इरफान अन्सारी सहित अमन ट्रस्ट चूरू के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान किया ।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu Distt
Churu News
Latest
Religion