खबर - जितेश सोनी
चूरू -आर जे हेल्प फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अमजद तुगलक ने बताया रमजान माह में बहुत से साथी रोजा रख रहे थे इसलिए कुछ साथी रक्तदान नहीं कर पाए आज ईद पर हमने रक्तदान की शुरुआत कर दी है आने वाले दिनों में हम रक्तदान कर चूरू ब्लड बैंक में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धाओं के रूप में हमारे सभी रक्तवीर देश और मानवता के लिए अपना पूरा योगदान देंगे। आज इस कड़ी में नदीम सिरोहा मुकद्दर खान .मोहसीन खान. सिकन्दर खान टेंट हनान खान ने रक्तदान किया इस अवसर पर जी नूर खान. सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ टीपू खान मौजूद रहे।