Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरणसिंह को मिले भारत रत्न , मनाई 33 वी पुण्यतिथि

नवलगढ़ - कस्बे के किसान छात्रावास में आज यानि शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व् किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरणसिंह की 33 वी  पुण्यतिथि  मनाई गई। किसान छात्रावास में उपस्थित गणमान्यों ने  छात्रावास में लगी आदम कद की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर श्रद्धाजली अर्पित की। वही उपस्थित सभी लोगों ने किसानों के मसीहा चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न देने की मांग की लेकिन एक बात दिखी इस मोके पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया और वैश्विक महामारी के चलते केवल औपचारिकता निभाई गयी साथ  प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान वार्डन बलदेव सिंह थोरी, रणधीर सिंह खीचड़, पोकरमल महला , शिक्षाविद डॉ जगदीश प्रसाद कड़वासरा,   सुभीता सीगड़,  शिक्षाविद उम्मेद सिंह  महला , अर्जुन सिंह  साखनिया, रामसिंह दुलड, ओमप्रकाश ढाका,रामदेव सुंडा, मौजीराम बजाड़, विजेंद्र सुंडा, कमलेश पूनिया ,विकास कुलहरि आदि मौजूद थे।