खबर -अभिमन्यु पराशर
शिमला के राव ईश्वर सिहं जरूरतमंद लोंगो को बांटेगे 51 क्विंटल आटे के बैग
शिमला – वैश्विक कोरोना महामारी के बाद से समाज का हर तबका जरूरतमंदो की सेवा व सहयोग के लिए हाथ बढाने मे कसर नही छोड रहा। ग्राम शिमला निवासी झुन्झुनू जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राव ईश्वर सिंह ने नई पहल की है। वो अपने पिता स्व. किशोरीलाल पहलवान की मृत्यु पर खर्च करने की बजाय 510 गरीब परिवारों को 51 क्विंटल आटे के बैग वितरित करेंगे। इस प्रकार की पहल समाज को नया संदेश देने वाली है। वर्तमान मे लोकडाउन के चलते इसकी आवश्यकता भी है। राव ईश्वर सिहं ने बताया कि खेतडी उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जांट की मोजूदगी मे सोशल डिस्टेंन्स की पूर्ण रूप से पालना करते हुये शुक्रवार 8 मई को दोपहर 2 बजे से 31 क्विंटल आटे के बैग शिमला मे निज निवास पर जरूरतमन्द लोंगो को वितरित करेंगे। तथा शेष 20 क्विंटल आटे के बैग उदयपुरवाटी मे वितरित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि 5 – 5 लोंगो को अलग अलग समय पर बुलाकर बैग वितरित किये जायेंगे। ताकि भीड नही हो।
शिमला के राव ईश्वर सिहं जरूरतमंद लोंगो को बांटेगे 51 क्विंटल आटे के बैग
शिमला – वैश्विक कोरोना महामारी के बाद से समाज का हर तबका जरूरतमंदो की सेवा व सहयोग के लिए हाथ बढाने मे कसर नही छोड रहा। ग्राम शिमला निवासी झुन्झुनू जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राव ईश्वर सिंह ने नई पहल की है। वो अपने पिता स्व. किशोरीलाल पहलवान की मृत्यु पर खर्च करने की बजाय 510 गरीब परिवारों को 51 क्विंटल आटे के बैग वितरित करेंगे। इस प्रकार की पहल समाज को नया संदेश देने वाली है। वर्तमान मे लोकडाउन के चलते इसकी आवश्यकता भी है। राव ईश्वर सिहं ने बताया कि खेतडी उपखण्ड अधिकारी शिवपाल जांट की मोजूदगी मे सोशल डिस्टेंन्स की पूर्ण रूप से पालना करते हुये शुक्रवार 8 मई को दोपहर 2 बजे से 31 क्विंटल आटे के बैग शिमला मे निज निवास पर जरूरतमन्द लोंगो को वितरित करेंगे। तथा शेष 20 क्विंटल आटे के बैग उदयपुरवाटी मे वितरित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि 5 – 5 लोंगो को अलग अलग समय पर बुलाकर बैग वितरित किये जायेंगे। ताकि भीड नही हो।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Shimla