खबर - अमित तिवारी
चूरू पुलिस की ऑनलाइन लाइव सेशन सीरीज
चूरू । चूरू पुलिस, फिल्मस्थान और संप्रीति संस्थान की ओर से मंगलवार को चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर बॉलीवुड सिंगर जावेद अली शाम 5 बजे लाइव होंगे।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, रितिक रोशन, रणवीर कपूर और अभिषेक बच्चन सहित बॉलीवुड के सभी सितारों की आवाज का पर्याय बन चुके बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक जावेद अली चूरू पुलिस के फेस बुक पेज पर जनता के दिल की बात सुनेंगे और अपने दिल की बात जनता से कहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रख्यात ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली की शागिर्दी पा चुके जावेद अली की मखमली आवाज का जादू जनता के सिर चढ़कर बोलता है।
बंग्ला, तमिल, तेलगू,कन्नड, असमिया, उडिया और उर्दू सहित कई भाषाओं में गीत गा चुके जावेद अली को उनकी गायकी के लिए आईफा अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड,मिर्ची म्यूजिक अवार्ड सहित कला में योगदान के लिए इंडिया टीवी का युवा अवार्ड और उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से दिया जाने वाले यश भारती सम्मान से नवाजा जा चुका है।
एक दिन तेरी रहूं मैं, जश्न ए बहारा, अर्जियां, काया फुन काया फुन, गुजारिश , नगाड़ा बजा नगाड़ा बजा जैसे लोकप्रिय गाने जावेद अली की आवाज से सजे हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी करेगा जनसंवाद
चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर मंगलवार को शाम 6 बजे एडीएम चूरू रामरतन सौंकरिया, एडिशनल एसपी चूरू योगेंद्र फौजदार, एडिशनल एसपी राजगढ़ भरतराज और सुजानगढ़ के एडिशनल एसपी सीताराम माहिच लाइव रहते हुए जन संवाद स्थापित करेंगे ।
चूरू पुलिस एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में चल रहे अभियान
मेरा चूरू, मेरा फर्ज के तहत पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, कलाकार ,गायक, लेखक, कवि, साहित्यकार और बुद्धिजीवी जन जनता से चूरू पुलिस के फेसबुक पेज के जरिए लगातार जुड़ रहे हैं।
जनता पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों सहित बॉलीवुड सिंगर जावेद अली से पूछे जाने वाले सवाल मंगलवार सवेरे 10:00 बजे तक व्हाट्सएप नंबर 87 69 26 29 944 पर ,चूरू पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भेजे जा सकते हैं।
Categories:
Bikaner Division
Churu
Churu Distt
Churu News
Entertenment
Latest