उमेश सहल ( समाचार संपादक ) राजसमाचार
नवलगढ़ -धन कुबेरों व भामाशाहों की नगरी नवलगढ़ आज भी अपनी पुरानी पहचान को बरकरार रखे हुए है। सामान्य दिनों के अलावा जब भी कोई संकट समाज के सामने आता है तो यहां के दानदाता अपनी मातृभूमि के लिए सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं। इसी कड़ी में एक बड़ा नाम है पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका का। श्रीमोरारका ने अपनी जन्मभूमि के लिए नगरपालिका के भव्य भवन को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए। हर साल शेखावाटी उत्सव के रूप में हम लोगों को हमारी पुरानी संस्कृति से जोड़े रखा। क्रिकेट स्टेडियम से लेकर हवाई अड्डा बनाने का सपना संजोया। आर्गेनिक खेती से हमारे किसानों काे जोड़ा, जो आज के संकट के समय में कितनी सार्थक पहल के रूप में लोगों की समझ में आ रही है। आज कोरोना के संकट से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए भी मोरारकाजी का नाम सबसे पहले सामने आया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के आह्वाहन व मोरारका फाउंडेशन के ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा के निवेदन पर मोरारका ने कोराना संकट के समय जरूरतमंद की सहायता के लिए पांपच लाख 80 हजार रुपए दिए। इसी के तहत मंगलवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के तहत नवलगढ में गरीब,असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री के 1000 किट बनाकर उपखंड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा को दिए। इस अवसर पर पवन मोरारका, अरिहंत एस जैन, भरत मोरारका, अनिल पारीक आदि उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social