Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वार्ड न 21 व 16 में पानी की किल्लत को लेकर दिया ज्ञापन

नवलगढ़ - युवा नेता ख़ालिक़ लंगा के नेतृत्व में  आज उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ को कान्ति कोठी वार्ड न 21 व 16 में पानी की किल्लत  को लेकर ज्ञापन दिया गया साथ ही अवगत कराया की कुछ दिन से वार्ड में अपनी की किल्लत है और पानी के लिए परेशां होना पड़ रहा है  इस का जल्द से जल्द स्थाई समाधान किया जाये।  इस पर  नवलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा ने आश्वासन दिया की  इस समस्या का जल्दी ही स्थायी समाधान किया जाएगा / एक बात अच्छी ये रही की इन्होने सोशल डिस्टेंस का पालन पूरी तरह रखा इस मौके पर जुबेर खोकर, जावेद तंवर,मुस्तसिम लंगा, मोहसिन खोकर, न्यूम तंवर मौजूद थे।