गुरुवार, 7 मई 2020

डॉ राजकुमार की अपील पर एक परिंडा और लगाया सुभीता सीगड़ ने

नवलगढ़ - नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने आज अपील की आप सभी बेजुबान पशु पक्षियों के लिए अपने घर और बाहर पानी के परिंडे लगाए साथ ही इनके लिए अनाज भी डाले।  इस पर आज हमें महिला ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष सुभीता सीगड़ ने एक फोटो भेजी साथ ही ये लिखा की डॉ राजकुमार शर्मा की टीम इस कार्य की और अग्रसर है हमने कई  जगह परिंडे दे लगाए है लेकिन आज उनकी अपील पर एक और परिंडा अपने घर में  लगाया है।  और सभी से अपील करूंगी की आप सभी भी इस तरह के परिंडे  लगाए और  पक्षियों के लिए दाने  भी डाले साथ ही साथ गाय और कुत्ते के लिए रोटी भी बनाये। 


Share This