बुधवार, 13 मई 2020

पोदार शिक्षण संस्थाओं ने पक्षियों के लिए परिन्डे बाँधें

नवलगढ़- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ द्वारा संचालित संस्थाओं ने तेज धूप में जहाँ एक ओर इंसान को एक-एक बूँद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है, दूसरी ओर पोदार काॅलेज परिसर जी.पी.एस. स्कूल एवं पोदार टी.टी. काॅलेज परिसर में पक्षियों के लिए परिन्डें बाँधकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की।
परिसर में परिन्डे लगाने का कार्य पोदार काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह, पोदारटी.टी. काॅलेज की प्राचार्याडाॅ. दुर्गा भोजक व पोदार जी.पी.एस. प्राचार्या श्रीमति सोनिया मिश्रा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभागजी ने कहा कि कोरोना वाइरस के सक्रंमण के दौरान, हम सभी की जिम्मेदारी है कि पशु-पक्षियों को गर्मी के महीनों में पानी की व्यवस्था करें।इस कार्य में हम सभी को पुण्य प्राप्त होता है।
पोदार ट्रस्ट के  चेयरमैन श्री कांति कुमार आर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने इस नेककार्य की सराहना की एवं संकट की इस घड़ी में हमें स्वयं को सुरक्षित रखकर निरीह प्राणियों की सुरक्षा करना है।


Share This