खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। बाईपास रोड पर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव आश्रम में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण बीमारी के चलते देशभर में लो क डाउन की स्थिति के बाद दैनिक दिहाड़ी दार मजदूर कमजोर तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाना लाजिमी था ऐसे में जरूरतमंदों की सुध लेने के लिए परमात्मा किसी को किसी रूप में अवश्य मदद पहुंचाते हैं ।इसी क्रम में सिद्धेश्वर महादेव आश्रम के महंत चेतना जी महाराज व अभय नाथ जी महाराज तथा मोहन योगी महाराज गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं ।आश्रम में पिछले 25 दिनों से रसोई में लगभग 400 से 500 भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं ।जो देहाती क्षेत्र व शहर में घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है ।भोजन वितरण सेवा में चतर सिंह, सुरेंद्र सेन ,दीपक स्वामी ,पवन योगी ,पंडित मंगलचंद ,कृष्ण चाहर, अंकित भिवानी, राजेश मंगला भिवानी, कुलदीप, राजेंद्र भोड़किवाला सहित भक्तगण व कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।