खबर -रोशन दूत
डूण्डलोद- नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा की मुहिम दाना-पानी व परिंडा अभियान के तहत आज ईद के पावन पर्व पर डूण्डलोद में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे। गिरधारी लाल पाराशर व ईमरान चोपदार की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने कस्बे में सोनापुर स्टैंड, कब्रिस्तान में, सार्वजनिक बगिचे में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे उनमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया। इस मौके पर अयूब सैयद, समाजसेवी सुन्दर सिंह चौहान, फारूक सैयद, नदीम कुरैशी, रफीक सैयद, फिरोज सैयद, सुयश वर्मा, सचिन वर्मा, अनीश, क्यूम आदि उपस्थित थे।