नवलगढ़ -भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर संयोजक विजय सोती ने बताया कि प्रत्येक वार्ड अनुसार चलाया जाएगा अभियान जिसमें वार्ड संयोजकों, सह संयोजक की होगी नियुक्ति जो घर घर जाकर आरोग्य सेतु एप की जानकारी देंगे,वार्ड 2 में अभियान के तहत वार्ड संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए इस दौरान विष्णु चौधरी,कन्हैयालाल, नवीन भार्गव, अभय जोशी, विजेंद्र घोड़ेला,नितिन भार्गव, विकास सैनी, देव, प्रकाश,कृष्ण स्वामी, मदन कुमावत रहे मौजूद।
Categories:
Jaipur Distt
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics
Social