नवलगढ़ - खटीक समाज नवलगढ़ एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकार मंच के तत्वावधान में पुलिस थाना नवलगढ़ के ए एस आई बाबूलाल बुंदेला का खटीक समाज नवलगढ़ एवं अनुसूचित जाति जनजाति समाज के द्वारा आज नागरिक अभिनंदन किया गया । खटीक मोहल्ले स्थिति गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ परिसर में शिक्षाविद कृष्ण कुमार दायमा के सानिध्य में वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित भाव से काम करने के लिए ए एस आई बाबूलाल बुंदेला का खटीक समाज नवलगढ़ एवं अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मंच के द्वारा शॉल, साफा, श्रीफल एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनका अभिनंदन सम्मान किया गया । इस अवसर पर खटीक समाज के सांवरमल दायमा, महावीर प्रसाद चावला, सांवर मल असवाल, फूलचंद चावला, ओम प्रकाश चावला, शंकर लाल दायमा, निर्मल असवाल, अशोक कुमार चावला ,सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुलदीप दायमा ने किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social