Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना को लेकर जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन

चूरू जितेश सोनी न्यूज।  राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के उदेश्य को लेकर आगामी 30 जून तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ नगरपरिषद आयुक्त द्वारका प्रसाद ने सोमवार को नगरपरिषद के आगे जागरूकता पोस्टर का विमोचन कर किया। इस दौरान उन्होने आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सैनेटाईजर का उपयोग करना एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के लिये जागरूक किया। उन्होने बताया कि महामारी के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये राज्य सरकार द्वारा यह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है इसके अन्तर्गत शहरभर में जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाये जायेगे और आमजन में पेम्पलेट वितरीत कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अभियान के प्रभारी एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी रेवन्तसिंह, पीआरओ किशन उपाध्याय, पूर्व पार्षद मोहम्मद हुसैन निर्बाण सहित नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी मौजुद थे।