खबर - रोशन दूत
नवलगढ़ - जिस तरह राजस्थान कहे या देश जनसँख्या लगातार बढ़ रही है है उसे देखते हुए पुलिस की जरुरत भी है लेकिन पदों पर भर्तियां नहीं हो रही है जो होती है किसी न किसी कारण रुक जाती है आज नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती में पद बढ़ाने व भर्ती प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी कराने की मांग की है। डॉ राजकुमार शर्मा ने नौकरी की आस लगाए बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 2016 से लंबित इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने के लिए पत्र लिखा ।डॉ राजकुमार शर्मा पिछले काफी समय से विभिन्न विभागों के खाली पदों को भरने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता और अवगत करा चुके है। स्थाई भर्ती से सभी विभागों को मजबूती भी मिलेगी और साथ में युवाओं को संबल भी मिलेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh