उपखण्ड अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
चिड़ावा-झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति द्वारा दिनांक 22 से 30 जून तक सम्पूर्ण जिले में चलाए जाने चलाये जाने वाले कोरोना महामारी जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को नई सब्जी मण्डी के सामने स्थित संकट मोचन द्वारकाधिस मंदिर से पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा के द्वारा हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी जे पी गोड़ थे।अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रथम राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण पुरस्कार विजेता प्रभुशरण तिवाड़ी ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सी आई लक्ष्मीनारायण सैनी, अभियान के ब्राण्ड अम्बेसडर कैप्टन शंकर लाल महारानियां, समिति के नगरध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, सहायक प्रशानिक अधिकारी कैलाश कविया मौजूद थे। पधारे अथितियों का समिति के जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सैनी, सचिव दीपक कौशिक,नगर महासचिव रजनीकांत मिश्रा, पार्षद योगेंद्र कटेवा, महेन्द्र कुमावत, मदन डारा, महेंद्र रणवा, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, दिनेश दाधीच, महेश कटारिया व संजय नूनिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वक़्ताओ ने कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक जागृति बढ़ाने का आह्वान किया तथा समिति द्वारा बनवाये गए जागृति पोस्टर का विमोचन किया।
इस के पश्चात जागृति रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल समिति कार्यकर्ताओ व गणमान्य जनो ने कोरोना जागृति नारे लगाते हुए बाज़ार में व्यपारियों व राहगीरों को पोस्टरों का वितरण कर कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। इस दौरान गणेश चेतीवाल, महेन्द्र अरडावतिया, मेहर कटारिया, उमाशंकर जोशी, अनिल रामभरोसा, गोपाल महमिया, बालकृष्ण चौरसिया, अशोक पुजारी, लक्ष्मीकांत सैनी, संतकुमार शर्मा, हरिराम नायक सहित कई लोग मौजूद रहे।
संचालन संतोष अरडावतिया ने किया