खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़। कस्बे के पुलिस थाने में थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई । बैठक में थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों को कोरोना संक्रमण को लेकर एसपी के निर्देश पर बनाए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी सदस्यों ने गांव तथा विभिन्न वार्डों के लोगों को जागरूक कर सहयोग की बात कही। कोरोना महामारी के दौरान पुलिस की ओर से की गई आमजन की सेवा जागरूकता के लिए सभी ने आभार जताया। थाना अधिकारी ने लोगों को जागरूक होकर कोरोना को हराने के लिए जरूरी बचाव व संसाधन उपयोग में लेने की बात कही। इस मौके पर अरविंद चौबे ,वेदराम स्वरुप शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक सुरोलिया, रामनिवास , सलीम रंगरेज ,आबिद रंगरेज, सुरेंद्र पूनिया ,रमेश दरजी, सीताराम सोनी, पुरुषोत्तम शर्मा , प्रहलाद चेजारा, पवन पचलंगिया आदि मौजूद थे।