नवलगढ़ -लोकसेवा ज्ञानमंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा शुरू किए गए हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत कल दूसरे सप्ताह के रविवार (7 जून ) को सुबह 5:15 बजे से 7:00 बजे तक पुलिस थाने के पास स्थित डेराना मुक्तिधाम मैं साफ सफाई एवं श्रमदान का कार्य किया जाएगा यह जानकारी प्रभारी मुकेश झकनाडिया ने दी