खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को शानदार बारिश होने से जहां लोगों को इनदिनों पड़ रही गर्मी से राहत मिली है वहीं मौसम भी सुहावना बन गया है। बरसात होने से खेतों में फसल लहलहाने लगी जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे है। किसानों के मुताबिक क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से खेतों उगी फसल को अच्छा फायदा होगा। कई दिनों से अच्छी बरसात होने से फसल इस बार अच्छी होने के आसार दिखाई देने लगे है। बारिश होने से विभिन्न स्थानों पर मुख्य रास्तों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी भी हुई।