Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मील का पत्थर साबित होगी परसरामपुरा में खुली ये स्कूल ,बच्चो के भविष्य के लिए जरुरी है अंग्रेजी मीडियम स्कूल - डॉ राजकुमार शर्मा

खबर - रोशन दूत 
नवलगढ़ - विधानसभा के परसरामपुरा में खुलेगी महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, राजसमाचार ने इस पर नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार  शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा की ये  स्कूल नवलगढ़ के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  उन्होंने कहा कि आज के समय में अंग्रेजी का ज्ञान बहुत जरुरी है क्योंकि ये 21 वीं सदी का भारत है।  मात्र भाषा के साथ -साथ अंग्रेजी ज्ञान बहुत जरुरी है।  क्योंकि "अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर समाज के हर वर्ग का हक है " "आर्थिक अभावों में भी क्षेत्र के विद्यार्थियों को पिछड़ने नहीं देंगे" उन्होंने कहा कि जैसे पहले जिला स्तर पर ये स्कूल खुले थे उसके बाद ब्लॉक स्तर पर आ गए है और जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा और भी स्कूल खोलने का प्रयास करेंगे। शिक्षा व् चिकित्सा पर ज्यादा जोर है क्योंकी ये ही इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।  साथ ही डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि मुझसे जितना भी हो सकेगा में अपनी जनता जनार्दन के लिए करूंगा ।