Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व योग दिवस पर किया योग शिविर का आयोजन

नवलगढ़- लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन वीर बालाजी के आगे स्थित मुक्तिधाम में किया गया जिसमें योग शिक्षक ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी  जयप्रकाश बागड़ी ने योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आसन जैसे क
पालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी तथा अन्य योग क्रिया भुजंगासन मत्स्यासन शीर्षासन ताड़ासन चक्रासन आदि अनेक योगिक क्रियाएं करवाई एवं योग के अनेक फायदे बताएं इस अवसर पर तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया कि  ट्रस्ट के जो मुख्य तीन उद्देश्य हैं उनमें योग शिक्षा भी एक उद्देश्य है हम ट्रस्ट के उद्देश्य को घर-घर तक पहुंचाएंगे  योग के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे इसी उद्देश्य से  ट्रस्ट द्वारा पिछले 11 दिनों से लगातार मुक्तिधाम में योगा अभ्यास  शिविर आयोजित हो रहा है ट्रस्ट संरक्षक विजय सोती उपाध्यक्ष विनीत घोडेला ने  बताया की हम सभी ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पिछले 11 दिनों से लगातार योग किया जा रहा है जिससे हमारा शरीर स्वस्थ होने लगा है आज के योग शिविर में शहर के लोग भी शामिल हुए और हमारा उत्साहवर्धन किया इस मौके पर रोहित  पाड़िया  विष्णु कुमावत राकेश रोलन  घनश्याम मावतवाल सुहित पा ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप प्रभारी मुकेश शर्मा सूर्य प्रकाश यादव धर्मेंद्र गढ़वाल सचिव मयंक सिंह चौहान मीडिया प्रभारी दिनेश कुमावत मंत्री अनुज शर्मा कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा पंकज चेजारा आदि ने  विश्व योग दिवस पर योग शिविर में भाग लिया