गोठड़ा में जमीन से कब्जा नहीं छोड़ने पर सीमेंट कंपनी घटाएगी राशि
नवलगढ़:- गोठड़ा में श्री सीमेंट कंपनी की ओर से भूमि अधिग्रहण करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। सीमेंट कंपनी की ओर से प्लांट लगाने के लिए 142.16 हैक्टेयर भूमि में चारदीवारी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी बीच श्री सीमेंट प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कंपनी अब मुआवजे की राशि घटाएगी। श्री सीमेंट कंपनी के प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि 31 जुलाई तक कब्जा नहीं छोड़ने पर कंपनी की ओर से भुगतान की जाने वाली राशि अब घटाई जाएगी। 1 अगस्त से खनन क्षेत्र की भूमि के प्रतिफल का भुगतान 6.50लाख रुपए प्रति कच्ची बीघा के हिसाब से किया जाएगा। श्री सीमेंट कंपनी ने कहा कि अभी तक स्थानीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की मध्यस्थता के वजह से भूमि के प्रतिफल के रूप में 10लाख रुपए प्रति प्रति बीघा की दर से दिया जा रहा था, जो कि वर्तमान बाजार दर से काफी अधिक है। अब मौजूदा निर्माण कार्य का भुगतान पक्के कमरों का 900 रुपए प्रति वर्गफीट, टीनशेड का 250 रुपए प्रति वर्गफीट, टीनशेड कमरे का 350 रुपए प्रति वर्गफीट, चारदीवारी का 100 रुपए प्रति वर्गफीट, बरामदे का 500 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से ही दिए जाएंगे। साथ ही जो हालिया निर्माण किया गया है उसके लिए कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा। श्री सीमेंट कंपनी के प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बयान दिया है कि क्षेत्र में सीमेंट कंपनी स्थानीय क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यहां योग्यता अनुसार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे तथा लघु उद्योग भी विकसित होंगे। रोजगार के अवसर बढ़ने से प्रति व्यक्ति आय और जीवन स्तर में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा कंपनी द्वारा शिक्षा क्षेत्र, पाठ्यसामग्री वितरण, भवन निर्माण, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा सुविधा, कौशल विकास योजना, आधुनिक मशीनरी प्रशिक्षण, बीपीएल परिवार की बालिकाओं को मदद, आधारभूत संरचना का विकास आदि काम काॅर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत करवाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जीवनशैली में परिवर्तन आएगा तथा क्षेत्र का विकास होगा। लेकिन अब मुआवजे की राशि कम करके सीमेंट कंपनी प्लांट स्थापित करने के प्रयास तेजी से कर रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh