खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ ।स्थानीय सीएचसी में डॉक्टर जितेंद्र ने पीजी करने के बाद मुकुंदगढ़ सरकारी अस्पताल में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के स्वागत समारोह में चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, सीएससी प्रभारी डॉ शिवदान सिंह, महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका चौधरी, डॉ महावीर ,डॉ राकेश जांगिड़, बनवारी बाकोलिया, मेडिकल स्टाफ से अरुण जैदिया, दिनेश पुनिया, विमलेश ,विकास, मनोज मीणा ,स्टाफ के सभी सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया। नगर पालिका ईओ रामनिवास कुमावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मोहाल, मनोनीत पार्षद महेंद्र दादरवाल, अरविंद चौबे बाबू व्यापारी जाफर ,व्यापारी रामनिवास महेरिया, अजीज, रजनीश महला घोड़ीवारा खुर्द, अमित बिरख, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश बिरख, रमेश दर्जी , बुधराम योगी, एवं अनेक गणमान्य लोगों ने स्वागत समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, डॉ जितेंद्र ने कहा कि हर समय रोगियों के लिए सेवा में रहूंगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh