टमकोर -राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टमकोर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2020 में विद्यालय की छात्रा उन्नति सैनी द्वारा कक्षा दस में 93.33% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने पर विद्यालय परिवार की ओर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बालिका को सम्मानित करते हुए विद्यालय स्टाफ की तरफ से ₹21000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया।उल्लेखनीय है कि बालिका उन्नति सैनी के पिता किसान तथा माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। छात्रा ने बताया कि वह भविष्य में भी अच्छी पढ़ाई करते हुए प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य फारुख हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस एक बालिका के उत्कृष्ट परिणाम व उसको मिले सम्मान से गांव की अनेक बालिकाएं प्रोत्साहित होंगी।इसके अलावा ग्राम वासियों में विद्यालय के प्रति विश्वास बढ़ेगा और आगामी सत्र में नामांकन वर्दी में सहायक होगा।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Malsisar