जयपुर -मरुसेना के प्रदेशाध्यक्ष जयन्तमूण्ड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। मूंड ने बताया कि इसको लेकर ट्विटर पर हैशटेग #टिड्डीरोकोकिसान_बचाओ को नेशनल ट्रेंड भी करवाया है जिसमें फार्मर द यूनियन व मरुसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर से 40 हजार ट्वीटस करके टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की केन्द्र सरकार से मांग की। मूंड ने बताया कि राजस्थान के किसानों को करोड़ो रुपयों की फसल का नुकसान हो गया व मानसून सत्र की वजह से टिड्डी प्रजनन का खतरा बढ़ता जा रहा है। किसान की उगती फसल को टिड्डी चट कर रही है व राज्य सरकार इसको रोकने में नाकाम रही है। यदि इसको काबू नही किया तो देश के सामने खाद्यान्न संकट खड़ा हो सकता है जो कोरोना महामारी से भी भयानक होगा। टिड्डी द्वारा खरीफ की फसल चट करने का सदमा किसानों के लिए आत्महत्या का कारण बन सकती है। प्रदेश का किसान टिड्डी हमलों से त्रस्त हो गया है ऐसे में किसान के पास कोई विकल्प नही बचा है। केंद्र सरकार यदि टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करती है तो किसान को राष्ट्रीय आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे से काफी हद तक राहत मिलेगी।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest