Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस उप अधीक्षक को सौपा ज्ञापन

नवलगढ़ -  कुमावत नवयुवक मंडल की और से अध्यक्ष विनित घोड़ेला व संरक्षक विष्णु कुमावत के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक सतपाल सिंह को ज्ञापन दिया गया। कुमावत नवयुवक मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से 10 जुलाई को डूंडलोद के पास हाइवे पर प्रदीप कुमावत पुत्र पूर्णमल कुमावत की  हत्या के मामले निष्पक्ष जांच करके हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कुमावत समाज द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विनित घोड़ेला, विष्णु कुमावत, नरेश चेजारा, गोपाल कुमावत, कमल घोड़ेला, विकास गुरि, विकास दादरवाल, नरेश कुमावत,राकेश कुमावत, राधेश्याम कुमावत, शंकर लाल कुमावत, दिलीप कुमावत, ललित कुमावत, भगवती प्रसाद, निखिल, किशन, बलवीर कुमावत, शैलेश कुमावत,दिनेश, नरेश, विद्याधर व नवीन कुमावत मौजूद रहे।