नवलगढ :दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार जी.पी.एस. में सी.बी.एस.ई. की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम.डी. शानभागजी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये व सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी।प्रथम स्थान 96 प्रतिशत पाने वाले उत्कर्ष गर्ग ने भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की। द्वितीय स्थान 94.60 प्रतिशत पाने वाली रिंकु कुमारी ने भी इंजीनियर बनने की इच्छा जताई। तृतीय स्थान 90.40 पाने वाले कपिल चाहर ने भी इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की।अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय प्रबन्धन, विद्यालय का अनुशासन , अपने गुरूजनों व अभिभावकों को दिया है। इस मौके पर समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा व उप-प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांति कुमार आर. पोदारऔर ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की है।