खबर - रमाकांत दाधीच
खिरोड़ -अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात इकाई का पुनर्गठन किया जा रहा है !महासम्मेलन के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने गुजरात इकाई के गठन का उतरदायित्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कांतिलाल मेहता (मुंबई) एवम् गुजरात के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश भारूका को देते हुए ,उन्हें गुजरात का प्रभारी मनोनीत किया ! राजेश भारूका संस्था के स्थापना के समय से ही संस्था से जुड़े हुए है एवम् इसके पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री ,कार्यकारीअध्यक्ष के रूप में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में सेवाये दे चुके है ! मनोनयन के पश्चात गुजरात प्रभारी राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया की अतिशीघ्र ही गुजरात प्रदेश की नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा !जिसमें वैश्य समाज के अधिकतम घटकों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा!गुजरात में वैश्य समाज के मुख्य घटक अग्रवाल ,माहेश्वरी,जैन,खण्डेलवाल,शाह, मेहता ,मोदी,मोड़ वणिक,विजयवर्ग़िय,माहुरी,रोनिया र सहित अन्य घटकों का समावेश किया जाएगा!
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khirod
Latest
Nawalgarh