नवलगढ : दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओं-भविष्य बचाओं ‘ के तहत नवलगढ उप पुलिस अधीक्षक एवं पोदार कॉलेज के पूर्व छात्र श्री सतपाल सिंह नें पोदार कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो एम सी मालू, पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक श्री एम डी शानभाग, पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह एवं पोदार कॉलेज उप प्राचार्य डॉ विनोद सैनी भी उपस्थित रहे । उप-पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल सिंह ने कहा कि मैं पोदार कॉलेज में आज वृक्षारोपणकर अपने आपको गौरावन्वित महसूस कर रहा हूॅ ।हमने अपनी शिक्षा पोदार शिक्षण संस्थाओं में ही प्राप्त की है। इन संस्थाओं ने शिक्षा के क्षैत्र. में काफी प्रगति की है। जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का फायदा मिल रहा है।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ट्रस्ट द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘वृक्ष लगाएं -भविष्य बचाओं ‘‘ में अधिकाधिक लोगो की सहभागिता हों जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकें।