खबर - रोशन दूत
मुकुंदगढ़ -"कोई भूखा न सोए" के संकल्प को साकार करने की दिशा में मुकन्दगढ़ में 20 अगस्त को अम्बेडकर भवन मुकन्दगढ़ में इन्दिरा रसोई का शुभारंभ किया जाएगा। जिसका संचालन ग्रामीण अवसरंचना विकास संस्थान नवलगढ़ के द्वारा किया जाएगा। संस्था की संचालिका व नवलगढ़ महिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष सुभीता सीगड़ ने बताया कि इंदिरा रसोई में सुबह व शाम को पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन 8 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
मुकन्दगढ़ चेयरमैन सत्यनारायण सैनी ने कहा कि मुकन्दगढ़ में इंदिरा रसोई के शुभारंभ के साथ ही अम्बेडकर भवन के पास वार्ड नं 16 में अम्बेडकर पार्क का भी शिलान्यास किया जाएगा। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा 11:15 बजे इंदिरा रसोई का शुभारंभ व अम्बेडकर पार्क का शिलान्यास करने हेतु मुकन्दगढ़ आएंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh