खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - खेतड़ी उपखंड के संजय नगर की ढाणी चाचा वाली निवासी मनोज कुमार घुमरिया ने पर्यावरण बचाने की अनोखी मिसाल पेश की है उन्होंने 1 ही दिन में दो हजार पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है! जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को श्री श्याम एसोसिएट के तत्वाधान में प्रोपराइटर मधु मीणा के निर्देशन में ढाणी चाचा वाली की गौशाला परिसर में दो हजार फलदार, फुलदार व छायादार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज घुमरिया ने की गौशाला परिसर में बरगद ,पीपल, पारिजात, अमरूद, चीकू ,नींबू तथा शीशम के पौधे लगाए गए! गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया गया !वृक्षारोपण के दौरान पर्यावरण प्रेमी मनोज घुमरिया ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाने की मुहिम में हर भारतीय को अपना योगदान देना चाहिए अपने जीवन में हर व्यक्ति को एक पौधा लगाकर उसे पूरा संरक्षण प्रदान करना चाहिए तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के तहत जिला कलेक्टर द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें मनोज घुमरिया द्वारा दो हजार पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया है! यह एक अच्छी मुहिम है इससे लोगों को जुड़ना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए! दौरान सभी अधिकारियों को श्याम एसोसिएट्स की तरफ से 11 तुलसी का पौधा घर में लगाने के लिए भेंट किया गया इस मौके पर श्री राम कुमावत ,बलराम मीणा,नरेंद्र चौधरी, सुरेश मीणा ,शीशराम मीणा ,गुमान सिंह ,मोहन सैनी,तेजपाल , संजय कुमावत, नेतराम, नरेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे!
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest