खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने भाजपा शहर मंडल की नवगठित कार्यकारिणी का रविवार को साईं बाबा मंदिर के पास बन रहे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट के पास सामुदायिक भवन में अभिनंदन किया! पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जयराम दास बजरंग लाल मेहरडा , डॉक्टर पारस शर्मा विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश सैनी ने की। इस अवसर पर मुख्यअतिथि उमरावसिंह कुमावत ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर तथा दुपट्टा ओढा कर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री राम कुमावत ,पवन शर्मा,डा.अनिल मावर,अजय कुमार,नगेन्द्र सोढा,सविता छबलानी,प्रमोद कुमावत,कपिल चौधरी,आरती मेहरड़ा,डालचन्द चंचलानी,किशनलाल सैनी व मन्नालाल, रविंद्र सैनी सैनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Politics