गुरुवार, 10 सितंबर 2020

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंसा पर 26.72लाख स्वीकृत


खबर - स्वप्निल सक्सेना 

नवलगढ़:-क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों के लिए जिला परिषद कार्यालय ने 26.72लाख रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की अनुशंसा पर चारदीवारी निर्माण, पाइप लाइन डलवाने आदि कार्यों के लिए ये वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई हैं। इसके तहत राउमावि निवाई में अधूरी चारदीवारी निर्माण के लिए ₹ 6 लाख, राउमावि परसरामपुरा में अधूरी चारदीवारी निर्माण के लिए ₹ 4.5 लाख, राउमावि धींवा की ढाणी(टोडपुरा) में अधूरी चारदीवारी निर्माण के लिए ₹ 3 लाख, रामावि बागोरिया की ढाणी में अधूरी चारदीवारी निर्माण के लिए ₹ 1 लाख, नाहरसिंघानी में गंदे पानी की निकासी के लिए ₹ 8.5 लाख और जेजूसर में सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए 3.72 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस प्रकार जिला परिषद् ने कुल ₹ 26.72 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद मूलभूत कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं।


Share This