नवलगढ़ -लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा चलाये जा रहे हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत आज नया बाजार स्थित मानसिंह का धर्मशाला के पास कालिका माता मंदिर में प्राचीन कुएं पर बालाजी मंदिर पर ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्णकांतडीडवानिया संरक्षक डॉ विकास सैनी के निर्देशन में पदाधिकारियों ने श्रमदान एवं सेवा कार्य किया मंदिर एवं कुएं पे खरपतवार को नष्ट किया गया आस पास पड़े कूड़े करकट को इकट्ठा किया गया कटीली झाड़ियों को काटा गया तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया कि पिछले 5 महीनों से ट्रस्ट द्वारा नवलगढ़ में मंदिर मुक्तिधाम में बाग बगीचे एवं उपयुक्त सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान का कार्य किया जा रहा है इसी उद्देश्य से पिछले 2 महीने पहले इसी मंदिर में श्रमदान किया गया था आज फिर श्रमदान किया गया इस कार्य में ट्रस्ट तहसील प्रभारी विशाल पंडित अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया संरक्षक डॉ विकास सैनी संगठन मंत्री दिनेश कुमावत वार्ड प्रमुख लोकेश नायक नरेश सोलंकी आदि ने सहयोग किया
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Social