सोमवार, 7 सितंबर 2020

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर ग्राम पंचायत देवीपुरा बणी में, स्वैछिक रक्तदान शिविर हुआ आयोजित




खबर - स्वप्निल सक्सेना 
शिविर के प्रति युवाओ में रहा जोश

चिराना:-निकटवर्ती देवीपुरा बणी के ग्राम पंचायत कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में आई 2 टीमों ने 207 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र और मास्क वितरित किए। इस मौके पर लक्ष्मण गुर्जर, योगेंद्रसिंह खिरोड़, भरतसिंह गोठड़ा, युकां विस अध्यक्ष लोकेश जांगिड़, कामेश्वर मील, नरेंद्र कड़वाल, लालचंद पोसवाल, दिनेश ओलखा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील गुर्जर, मो. इकबाल, अजय गुर्जर, राजवीर सिंह, कमल डांडिया, मोती गुर्जर, छोटू गुर्जर, रजनीश सैनी, पूर्व पार्षद प्रकाश गुर्जर, आदि ने शिविर में सहयोग किया।



Share This