गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

नगर निगम चुनाव-2020( नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनावी मैदान में)


जयपुर।
नगर निगम आम चुनाव-2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। पहले चरण में 29 अक्टूबर और दूसरे चरण में 1 नंवबर को मतदान होगा। आयुक्त  पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वार्डों के लिए 14 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। छहों नगर निगमों में कुल 2892 उम्मीदवारों ने 3213 नामांकन दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि  जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 545 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 429 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 409 उम्मीदवारों ने 447 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वाडोर्ं के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वाडोर्ं के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।


चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की पालना


चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऎसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की उपेक्षा ना हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। इसके अलावा जनसमूह में प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल 5 व्यक्ति ही मास्क, सेनेटाइज और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रचार करें। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से ‘सुरक्षित‘ और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है। ऎसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है।  


35 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला


Share This