Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बजट के अभाव में विकास कार्य नहीं रुकेंगे : डॉ. शर्मा


परसरामपुरा के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिलान्यास कार्यक्रम

परसरामपुरा:-कस्बे के श्रीमति शांति देवी महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने 15लाख रुपए की लागत से होने वाले मोजाइक टाइल्स, पानी की टंकी, पाइप लाइन, पेयजल स्टैंड, इंटरलाॅकिंग रास्ता, विद्यालय स्टाफ शौचालय व स्नानघर का शिलान्यास किया। राज्य सरकार ने हाल ही मेंविधायक डॉ. शर्मा की अनुशंषा पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोली है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच महावीरप्रसाद सैन ने की। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि बजट के अभाव में विकास कार्य नहीं रुकने देंगे। परसरामपुरा के खेल स्टेडियम में डिफेंस एकेडमी की कक्षाएं भी शुरु होंगी। नवलगढ़ के इस अंग्रेजी माध्यम स्कूल को प्रदेश भर में मॉडल स्कूल बनाने के प्रयास किए जाएंगे। विद्यालय में विकास कार्यों के लिए भामाशाहों का सहयोग हमेशा अपेक्षित रहेगा। विधायक डाॅ. शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले करीब 2दर्जन भामाशाहों का सम्मान किया। मौके पर ही विधायक डॉ. शर्मा की विद्यालय विकास के लिए 10लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने घोषणा की। कार्यक्रम में एसडीएम इंद्राजसिंह, समसा प्रभारी राजेंद्रसिंह, BCMO डॉ. गोपीचंद जाखड़, चिराना सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, पूर्व सरपंच मीना स्वामी, पार्षद अदनान खत्री, राजेंद्रप्रसाद पोद्दार, सीताराम शर्मा, जुगलकिशोर अग्रवाल समेत काफी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि परसरामपुरा सीएचसी के सभी चिकित्सक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। चिकित्सक ऐसे सेवा करें कि दूर-दूर के मरीज यहां इलाज करवाने आएं। कार्यक्रम का संचालन कवि पवन पारस और सुरेश नेहरा ने किया।