खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ । स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान के जिलाध्यक्ष बनने पर सुरेंद्र अहलावत का शनिवार को सूरजगढ़ एकेडमी स्कूल के प्रांगण में निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक सूरजगढ़ के बैनर तले अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में सुरेंद्र अहलावत को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि सभी को साथ लेकर व सभी के हितों की रक्षा करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। कोरोना के कारण उत्पन्न भयंकर समस्याओं का हमें डटकर सामना करना है । सरकार ने इस विकट परिस्थिति में हमारी कोई मदद नहीं की है लेकिन फिर भी हमें सच्चे देशभक्त के रूप में कार्य करते हुए इन परिस्थितियों का डटकर सामना करना है । एक दूसरे के सहयोगी के रूप में हमें काम करना है। कोरोना महामारी की वजह से सबसे ज्यादा विद्यार्थी व निजी स्कूले प्रभावित हुई हैं। ज्यादातर निजी स्कूल बंद होने के कगार पर आ गई है। सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया है फिर निजी स्कूलों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों। हम सब की मांग है कि सरकारें हमारी सुध ले। इस हेतु हम सब बार-बार सरकार को निवेदन भी कर रहे हैं व किया भी है । समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ ने की जबकि विशिष्ट अतिथि चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर थालौर व राजेश जांगिड़ थे । इस मौके पर ब्लॉक सचिव मनजीत सिंह तंवर,ओम प्रकाश सैनी, नवीन काजला, जय सिंह चौधरी, राजेंद्र कुमावत, श्याम सिंह, नवीन कुमार, हीरालाल, अनिल शर्मा, उत्तम चौधरी आदि संस्था संचालक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बिशन पाल सिंह शेखावत ने किया।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh