सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

विधायक डॉ. शर्मा ने फिर की मध्यस्थता, फिर से किसानों को 10 लाख रु. प्रति बीघा देगी श्री सीमेंट



श्री सीमेंट कंपनी ने फिर बढ़ाई मुआवजा राशि

नवलगढ़:- भूमि अधिग्रहण मामले में फिर एक बार किसानों ने विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा से मध्यस्थता करने की गुहार लगाई है। विधायक डॉ. शर्मा की बातचीत के बाद कंपनी ने एक बार फिर मुआवजे की राशि पहले की तरह 10लाख रुपए प्रति कच्ची बीघा कर दी है। सीमेंट कंपनी की ओर से प्लांट लगाने के लिए 142.16 हैक्टेयर भूमि में चारदीवारी का कार्य अंतिम परवान पर है। इसी बीच श्री सीमेंट प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कंपनी अब मुआवजे की राशि एक बार फिर बढ़ा रही है। श्री सीमेंट कंपनी के प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि अक्टूबर माह से एक बार फिर कंपनी की ओर से भुगतान की जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाई जाएगी। अब खनन क्षेत्र की भूमि के प्रतिफल का भुगतान 10लाख रुपए प्रति कच्ची बीघा के हिसाब से किया जाएगा। श्री सीमेंट कंपनी ने कहा कि पूर्व में भी स्थानीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की मध्यस्थता की वजह से भूमि के प्रतिफल के रूप में 10लाख रुपए प्रति प्रति बीघा की दर से दिया जाता था, जो कि वर्तमान बाजार दर से काफी अधिक था। फिर भी क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और काश्तकारों के हित में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के पक्ष को कंपनी ने स्वीकार किया था। श्री सीमेंट कंपनी के प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बयान दिया है कि सीमेंट प्लांट लगने से स्थानीय लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जीवनशैली में परिवर्तन आएगा तथा क्षेत्र का विकास होगा। इसीलिए सीमेंट कंपनी अब मुआवजे की‌ राशि फिर से बढ़ाकर प्लांट स्थापित करने के प्रयास तेज कर रही है।


Share This