शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मुकुंदगढ़ की महिलाओं ने मौन रैली निकाल कर मांगा इंसाफ


खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ -हाथरस पीडिता को न्याय दिलाने के लिए मुकुंदगढ़ की महिलाओं ने मौन रैली निकाल कर मांगा इंसाफ! मुकुंदगढ़ की बेटी पार्वती शर्मा की अगुवाई में मौन रैली का आयोजन  किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने हाथ में तख्ती पर शर्म लिखकर और मुंह पर काला कपड़ा बांधकर ऐसे घृणित समाज में रहने की आक्रोशित शर्म व्यक्त की,जहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है । पार्वती शर्मा ने मांग की है  की इस प्रकार की सोच रखने वाले और इस तरह की घिनौनी सौच और कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाना चाहिए, उसमें बलात्कार के दोषियों को 72 घन्टे में पकड़ कर 7 दिन के भीतर फांसी दे देनी चाहिए। जल्दी ही इसके लिए पार्वती शर्मा एक हस्ताक्षर अभीयान चला कर सभी की सहमति  राष्ट्रपति को भेजेंगे!

Share This