मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

पोदार महाविद्यालय में मनाया गया विश्व बालिका दिवस ।


नवलगढः
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार महाविद्यालय में अन्तराष्ट्रीय विश्व बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन एन एस एस  यूनिट द्वितीय के प्रभारी प्रो सुमन सैनी के नेतृत्व में किया गया संगोष्ठी के अर्न्तगत बालिका दिवस मनाने का औचित्य एवं वर्तमान में इस दिवस के मनाये जाने की प्रासंगिकता  पर प्रो. मेघा शर्मा, प्रो रमा डिडवानिया ने पीपीटी के माध्यम से प्रकाश  डाला।  व्याख्याता डॉ अन्नपूर्णा सोनी ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस प्रकार आज के समय में बालिकाओं के मूल अधिकारों के प्रति सोचने की आवश्यकता है। बालिकाओं को शिक्षा  के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। संगोष्ठि में महाविद्यालय के अन्य महिला व्याख्याता प्रो ज्योति खंडेलवाल एवं प्रो मधु सैनी भी उपस्थित रहे  कार्यक्रम के अन्त में प्रो सुमन सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने विष्व बालिका दिवस पर  शुभकामनाएं प्रेषित  करते हुए कहा कि बालिकाओं की खुशहाली  में ही राष्ट्र की खुशहाली है। 




Share This