खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ कस्बे में स्थित अनेक मंदिरों सहित कुंभजी दरबार बगीची के प्रांगण में रविवार को अन्नकूट खिचड़ा का भोग लगाया। कामाख्या मां शैलेंद्र बाबा ने ने बताया इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा के धोक दी। इस मौके पर गौ सेवकों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नवीन सुल्तानिया, बलवान, गोपी सैनी, धर्मपाल शास्त्री, अशोक शुक्ला, मनोज सिहाग, सेवा में जुटे हुए थे।