नवलगढ़ -डाबड़ी बलौदा गांव में गुसाई मंदिर के समीप मेघवाल सामुदायिक भवन में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ—साथ केबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल को भी याद किया गया। वहीं मास्टर भंवरलाल को सभी की ओर से श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुकुंदगढ़ के अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने आज के दिन महत्ता बताते हुए मास्टर भंवरलाल द्वारा सर्वसमाज के लिए किए गए कार्यों को बताया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच संजीवकुमार, सुरेशकुमार, जीताराम मेघवाल, सुलतान मेघवाल, गोकुलराम, धनपतसिंह, मोहरसिंह, महावीर मास्टर, महेंद्रसिंह, जसवंत, श्रवणकुमार, रेवतसिंह, मोमिन खान, ओमप्रकाश, राहुल, अजय, किशोर ठेकेदार, भागचंद, ओपी आजाद, बहादुरसिंह, करणीराम, सुभाष व राजेंद्र आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh