नवलगढ़ - नवलगढ़ में पंचायत समिति सदस्यों व् जिला परिषद सदस्यों के चुनाव हो रहे है। इसको लेकर विधायक डॉ राजकुमार शर्मा नवलगढ़ की पंचायत समिति के क्षेत्रों का दौरा करंगे। नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। जिसके चलते वो नवलगढ़ में नहीं थे और स्वास्य्लाभ ले रहे थे लेकिन अभी कुछ ठीक हो रहे है। इस कारण अपनी बात अपनों से करने के लिए विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ में 25 दिसंबर से नवलगढ़ पंचायत समिति के क्षेत्रों में सभा करने का निर्णय लिया है। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने अपने एक सन्देश में कहा है की शनिवार 5 दिसंबर 2020 को नवलगढ़ में पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव होने वाले हैं इस दौरान आपके अपने साथी ही मेरे सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी समर में आपके बीच है जिला परिषद का प्रमुख और पंचायत समिति का प्रधान हमारा अपना होना चाहिए यह कड़ी से कड़ी जुड़नी चाहिए। क्षेत्र के विकास और खुशहाली में वृद्धि होने चाहिए। हमें कार्यकर्ता बनकर इस चुनाव में भाग लेना है मेरी अस्वस्थता के चलते जो कमी रही है उसे आपको ही पूरा करना है। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशियों को मत एवं समर्थन देकर विजयी बनाएं। कांग्रेस की जीत एक-एक कार्यकर्ता की अपनी जीत होगी हम सब को मजबूती मिलेगी क्षेत्र के चौमुखी विकास में अनवरत गति मिलती रहेगी
उन्होंने साथ ही कहा कि इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को हमें मजबूती से लड़ना है इसके लिए मास्क को अनिवार्य रूप से लागू करना है तथा एक दूसरे से 2 गज की दूरी रखने में कोई लापरवाही नहीं करनी है कोरोना काल के दौरान आप सब के सहयोग से हम सभी ने हर जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई उनकी सेवा की है हम सभी का जीवन हमारे लिए हमारे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अतः आप सबसे निवेदन है कि मास्क और 2 गज की दूरी का पालन करना है ताकि खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाये।
डॉ शर्मा ने अपने सन्देश में कहा की आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सब आज से ही दोगुनी ऊर्जा के साथ हमेशा की तरह से इस लोकतंत्र के पर्व में स्वयं को शामिल करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मत एवं समर्थन से विजयी बनायेगे