मुकुन्दगढ़! मुकुन्दगढ़ में युवा विकास मंच की ओर से 14 नवम्बर को विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ता ने विधायक डाॅ.शर्मा का जन्मदिन हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाकर मनाते है लेकिन इस वर्ष 14 नवम्बर को दीपावली त्यौहार होने के कारण कस्बें की पिंजरोपाल गौशाला एवं कामाख्या मां शैलेन्द्र बाबा कामधेनू गौ सेवा संस्थान में अघोरी बाबा शेलेन्द्र नाथ महाराज के सानिध्य में गांयों को गुड व खल खिलाकर मनाया गया। वहीं जरूरतमंद लोगों को फल व कबंल वितरण की गई। अम्बेडकर भवन में निवर्तमान चैयरमेन सत्यनारायण सैनी, सेवादल तहसील प्रभारी रामनिवास महरिया , सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ भाटी एवं दयाशकंर पोरवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटकर एक दूसरे का मुह मीठा करवाकर जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जनमदिन की बधाई दी। इस मौके पर मंजूर कुरैशी, जाकीर पठान, इकबाल व्यापारी, गुलाब नबी भाटी, जाफर व्यापारी, सलीम लीलगर, इमरान खत्री, अजीज खोखर, आसीफ तगाला, शुभकरण झाझोट, आरिफ खोखर, सुरेन्द्र खीचड, महरचन्द बिर्ख, जीतेन्द्र पबाना , वैद्य रामस्वरूप शर्मा, अरबिन्द चैबे, राजकुमार चेजारा, राजकुमार कटारिया, महेन्द्र दादरवाल, लकी चैपदार, जाकिर चैपदार, मौसम चोबदार , रियाज खत्री, विनोद सैनी, अशोक सुरोलिया, सुरेश जग्रवाल, राकेश सैनी, गिरधारी लाल नायक, ताराचन्द चेजारा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।