रविवार, 22 नवंबर 2020

कामधेनु गौशाला मे गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया


खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़। कुम्भ नाथ जी दरबार के कामधेनु गौशाला मे गोपाष्टमी का पर्व महंत अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथ महाराज के सानिध्य मे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पंडित नानूराम शर्मा व विकास शर्मा के  आचार्यत्व मे गाय माता की पूजा की गई। आये हुए भक्तो ने गायों को गुड़ व दलिया खिलाकर गौ सेवा की। दिन भर भक्तों ने गयो को गुड़ व् दलिया खिलाकर पुण्य कमाया। इस मौके बीसएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप चौधरी, जगाराम चौधरी, रजनीश पाण्डे, सुनील बियाला, धर्मपाल शास्त्री, संतोष शर्मा, रमेश सैनी, विकास शर्मा, रोबिन गुर्जर, गोपी सैनी सहित अनेक भक्त गण मौजूद थे।




Share This