Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पोदार काॅलेज में टाॅपर छात्रा का किया अभिनन्दन।


नवलगढ:
शेखावाटी विश्वविधालय , सीकर द्वारा बीएससी पार्ट तृतीय के घोषित परीक्षा परिणाम में पोदार काॅलेज की छात्रा सुश्री अंजली तिवाडी पुत्री श्री अंशु  तिवाडी ने नवलगढ क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर पोदार काॅलेज का नाम रोशन  किया। पिछले 9 वर्षो में 72 विश्वविधालय स्तर पर मेरिट देकर पोदार काॅलेज, नवलगढ अपनी लगातार श्रेष्ठता सिद्ध कर रही है। दार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम डी शानभाग, उप-प्राचार्य डाॅ विनोद सैनी तथा महाविद्यालय स्टाफ ने काॅलेज परिसर में छात्रा का अभिनन्दन किया। 

दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार  आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने छात्रा एवं महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी। उनका मानना है कि छात्रा का परीक्षा परिणाम अन्य दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।