बुधवार, 30 दिसंबर 2020

नवलगढ़ के नानसा गेट पर विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन


नवलगढ़
विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष पर कस्बे के नानसा गेट के चारों हवेली के चौक में    रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारंभ नवलगढ़ के समाजसेवी कैलाश चोटिया ने किया। शिविर में रक्तदान के लिए युवाओं ने पूरा सहयोग किया इस मौके पर अनिल पारीक , प्रभु जी सोमानी , नन्दलाल सुरोलिया , अनु महर्षि, अंकित शर्मा प्रमोद शर्मा(कप्तान ) ,गौरव जड़िया (पिंटू )कैलाश नायक ,पंकज शर्मा ,रफीक लगा , मुकेश शर्मा, रवि वर्मा ,ओमी पंडित विक्रम चोटिया ,धर्मेंद्र पारीक चोथमल शर्मा ,  आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। 





Share This